Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: बरसात के मौसम में हो रही पहाड़ी क्षेत्रों बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जल में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. वाराणसी के केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलावर को 63.08  मीटर पर बह रही है. 


गंगा में कई जगहों पर सूखा पड़ गया था. वहां अब पानी देखा जा सकता है, गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बारिश थोड़ी राहत लाया है. गरम हवा और गर्मी से राहत मिली है. 
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सुबह 10 बजे तक 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही गंगा 10 बजे से 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से बढ़ रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. लोगों को घाट किनारे जाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. 


वहीं नाविकों को शाम में नौका चलाने के लिए मना किया गया है. साथ ही उन्हें क्षमता से आधी सवारी बैठा कर ही गंगा में जाने की सलाह दी गयी है.

 

रिपोर्ट- श्वेता सिंह
 

इस खबर को शेयर करें: