![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653551172-WhatsApp Image 2022-05-26 at 1.17.51 PM.jpeg)
अयोध्याः यूपी के अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों ने दुग्गी पिटवा कर राशन कार्ड सेरेंडर करने और रिकवरी के आदेश दिए. जिस के बाद पूरे प्रदेश में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इसी बात को लेकर विरोधी पार्टीयों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने सरकार के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों को रोडवेज के पास पुलिस द्वारा जबरन रोका गया और वहां एसडीएम ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया. धरने में शामिल जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा योगी और मोदी की सरकार सिर्फ वोट की राजनीति करती है. साथ ही कहा की सरकार को तुरंत उन व्यक्तियों का राशन कार्ड बहाल करना चाहिए जिन्होंने घबराकर अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. तो वहीं महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा जब अनाज देना था तब मोदी और योगी ने अपनी फोटो झोलो पर छपवा कर गरीबों के घर तक भिजवाई. अब सरकार के इस रविया पर कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा सरकार द्वारा राशन की रिकवरी का जो आदेश दिया गया वह खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है.
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे,रामेंद्र त्रिपाठी,प्रवीण श्रीवास्तव, प्रशासनिक उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय , मिल्कीपुर प्रत्याशी बृजेश रावत ,सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत कुमार मिश्रा,राम सागर रावत,राजकुमार मौर्य,अनिल तिवारी आदि सम्मिलित थे
.
BYTE- अयोध्या कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष
रिपोर्ट- सोनू चौधरी