Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पत्रकार एकता संघ के संस्थापक जुनेद सानी राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी.सिंह राष्ट्रीय सचिव डीपी गुप्ता एड0 के दिशानिर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी प्रवीन खरे वन विभाग जी से शिष्टाचार मुलाकात कर  संगठन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वहीं उपाध्यक्ष जी ने समस्त पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए संगठन द्वारा अनेकों किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। वहीं डी,एफ, ओ, वन विभाग  ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे द्वारा पत्रकार साथियों को हमेशा सम्मान दिया गया है और हमेशा मिलता रहेगा ।जब भी आवश्यकता पड़ेगी हम आप सभी के सहयोग में तत्पर रहेंगे । इस मौके पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश गौतम, वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सन्तोष कुमार शर्मा एवं संगठन के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: