वाराणसीः लोहता केराकतपुर के हनुमान जी के मंदिर का वार्षिक आलोकित झांकियां श्रृंगार बड़े हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया राधा कृष्ण की झांकियां बड़े ही मनमोहक नृत्य देखने को मिला.
हर साल बड़े पैमाने पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. राधा कृष्ण की झांकियां दृश्य आलोकित था. केराकतपुर के सम्मानित गांव प्रधान और गांव के सम्मानित पदाधिकारी लोग बड़े ही सुनोजित ढंग से श्रृंगार मनाया गया.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता