Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः गीता देवी पत्नी भगेलु सोनकर , बिरदोपुर, भेलूपुर, परगना देहान अमानत तहसील जिला वाराणसी की है। अराजी नंबर 267 रकबा 1300 वर्गफीट स्थित मौजा मड़ाव परगना देहात अमानत तहसील सदर, जिला वाराणसी प्रार्थिनी की क्रयसुदा भूमि है, जिस पर प्रार्थिनी तनहा मालकिन व काबिज दखल चली आ रही है तथा प्रार्थनी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की अनपढ़ महिला है जो की अपना हस्ताक्षर भी नहीं बना पाती है। और हस्ताक्षर की जगह पर अंगूठा लगाती है की उक्त भूमि को क्रय करने के लिये मिठाई लाल वयस्क पुत्र श्री जगनन्दन गुप्ता निवासी मकान नंबर बी. 37/60, बड़ी बिरदोपुर महमूरगंज, वाराणसी ने अपनी इच्छा जाहिर की और सट्टा करने का प्रस्ताव रखा। 
चूंकि प्रार्थी और मिठाई लाल व प्रार्थनी पड़ोसी है जिस कारण प्रार्थीनी उसके ऊपर आंख बंद करके भरोसा करती थी।
 मिठाई लाल के द्वारा बार-बार सट्टा का प्रस्ताव रखकर प्रार्थनी को प्रभाव में ले लिया गया तथा प्रार्थनी सट्टा करने को तैयार हो गयी और यह तय हुआ कि मिठाई लाल के द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी कार्यालय से परमिशन ले लिया जायेगा। 
मिठाई लाल यह बात जानते हुए कि प्रार्थिनी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की महिला है और उसकी भूमि क्रय करने के लिये राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय से परमिशन लेने की आवश्यकता है जो एक कानूनी प्रक्रिया है, जिस पर मिठाई लाल के द्वारा प्रार्थी को बताया कि अगर हम लोगों के बीच एक सट्टा हो जाता है तो मुझे परमिशन लेने में आसानी होगी और में भी आश्वस्त रहूंगा कि परमिशन के बाद आप अपनी जमीन मुझे ही  बेचेंगी। 
     

प्रार्थिनी और मिठाई लाल के बीच सट्टा करने की बात  तयशुदा कीमत 23.00,000/- (तेईस लाख रुपया में विक्रय करने की बात और अग्रिम धनराशि मु 13,00,000/- (तेरह लाख रुपया दिया और शेष धनराशि 10,00,000/- (दस लाख रुपया बैनामा के समय देने की तय हुआ और दिनांक 11.02.2021 को सट्टा करना तय हो गया, जिस पर मिठाई लाल द्वारा प्रार्थिनी के खाता संख्या 50405990256 में जरिये ० मु० 13,00000/- (तरह लाख) रुपया दिनांक 11.02.2021 को ट्रान्सफर किया गया। 

             इसके बाद दिनांक 11.02.2021 को मिठाई लाल के द्वारा सट्टा करने के बहाने धोखे से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थनी से बैनामा करवा लिया गया और खतौनी पर बतौर स्वामी अपना नाम दर्ज करवा लिया गया।
        दिनांक 20.12.2022 को प्रार्थिनी को क्षेत्रीय लोगों से पता चला कि दिनांक 11.02.2021 को विवादित सम्पत्ति का विक्रय मिठाई लाल के पक्ष में प्रार्थिनी के द्वारा कर दिया गया है, तब प्रार्थिनी द्वारा मिठाई लाल से सट्टा की छायाप्रति मांगी गयी तो उसके द्वारा टाल मटोल किया जाने लगा  मिठाई लाल ने प्रार्थिनी को न तो मूल प्रति दिखायी गयी और न ही छायाप्रति दिया गया, जिस पर प्रार्थिनी को शक हुआ तो सत्यता की जांच के लिये प्रार्थिनी ने अपने अधिवक्ता रमेश पाल के जरिये रजिस्ट्री आफिस का मुआयना कराया तब उसे जानकारी हुई कि मिठाई लाल से उसके साथ धोखाधड़ी की है। 


प्रार्थिनी में इस संबंध में विपक्षी से  बात की तो उसने बताया कि तुम्हें गलत सूचना प्राप्त हुई है हमने कोई बैनामा नहीं करवाया है। प्रार्थिनी को इस बात की जानकारी होने पर मिठाई लाल से मुलाकात की और तयशुदा कीमत को शेष धनराशि की मांग की जिस पर उसने जमीन लेने से इन्कार कर दिया और अपने पैसे वापस मांगने लगा। 

प्रार्थिनी द्वारा उससे बार-बार अपने विक्रीत भूमि का रुपया मांगा गया तथा बनामा निरस्त कराने और अपना रूपया लेने मांगने के संबंध में मिठाई लाल तैयार हुआ, जिस पर प्रार्थिनी ने उसका रुपया दिनांक 17.03.2021 मु0 6,00,000/-  (6 लाख रुपया )अपने खाता संख्या 50405990256 व दिनांक 17.03.2021 मु0 4.00,000/- (चार लाख) रुपया अपने पति भगेलू सोनकर के खाता संख्या 50527179703 इंडियन बैंक शाखा शिवपुरवा, महमूरगंज रोड, वाराणसी द्वारा कुल मु० 10,00,000/- (दस लाख रुपया वापस कर दिया और बैनामा निरस्त कराने का आग्रह की तथा प्रार्थिनी में मिठाई लाल से तयशुदा जमीन की कीमत मांगी तो उसने कहा कि हम तुम्हे एक रुपया नहीं देगें और न ही बैनामा ही निरस्त करायेंगे तथा मां-बहन की जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियों व अश्लील हरकत करते हुए मारपीट करने लगा, शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गये और बीच बचाव किये तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया और कहा कि तुम्हे जो करना हो कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। 
         घटना की सूचना प्रार्थिनी ने स्थानीय थाने ( थाना भेलूपुर) पर दी परन्तु थाना स्तर से प्रार्थिनी को निराशा ही हाथ लगी थाना भेलूपुर से आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
    
                    दिन रात प्रार्थिनी अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा कर थक गयी तब उसने अपने अधिवक्ता रमेश पाल को सारी बाते बताई।

       अधिवक्ता रमेश पाल ने उनकी पूरी बात सुनी और सिविल कोर्ट से गीता देवी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार केस दर्ज करवा दिया है।


अधिवक्ता रमेश पाल ने टेलीफोनिक वार्ता से मामले की  जानकारी दी साथ ही आये दिन हो रहे दलितों के साथ अत्याचार पर रोष व्यक्त किया है , कभी चप्पल चटाने ,तो कभी मार-पीट का तो कभी कान में पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: