![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654761051-WhatsApp Image 2022-06-09 at 12.48.57 PM.jpeg)
मुरादाबादः मुगलपुरा थाना क्षेत्र बारसी नगर की रहने वाली एक युवती ने मझोला निवासी कमर अजीम नाम के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा की युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. वो दोनों 4 साल से रिश्ते में उनकी एक 9 महिने की पुत्री है. आपको बता दें की महिला पहले से शादी शुदा थी वह अपने पति के छोटे भाई के प्रेंम करती थी. संभावित लोगों ने इनका निकाह 10 नवंबर 2021 को करा दिया.
मगर अब उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता और उसने अपने घर से पत्नी, बेटी को बाहर निकाल दिया है. साथ ही तलाक चाहता है मगर पत्नी अपने पति के साथ रहना चाहती है. युवती ने मुरादाबाद एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर उसकी मदद की जाए.
रिर्पोट- मनोज कश्यप