Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः  गुरूवार को आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा जिला मुख्यालय आगरा कलेक्ट्रेट पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को कैग की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार के घोटाले की जांच के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व दिलीप बंसल महानगर अध्यक्ष ने और कपिल बाजपेई पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया ज्ञापन देते समय दिलीप बंसल ने कहा कि कैग के द्वारा जो प्रश्न पूछे गए हैं उसे पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी करनी चाहिए वहीं कपिल बाजपेई ने कहा की सरकार ने अयोध्या में हुए काम के घोटाले में भी अब तक जांच शुरू नहीं करी है ना ही कार्रवाई करी है टोल के नाम पर अर्बन करोड़ों रुपए की लूट हो गई है.

इसी प्रकार आयुष्मान भारत के नाम पर और सड़क बनाने के नाम पर हुई सरकारी लूट के दोषियों पर कार्रवाई तो होनी ही चाहिए इसी क्रम में सपना गुप्ता ने कहा की इतनी बड़ी लूट करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए इससे सरकार की साख पर बट्टा लग गया है डॉक्टर वीरेंद्र सिंह महासचिव ने कहा इसी प्रकार की लूट उत्तर प्रदेश में भी चल रही है और आगरा में भी जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं और जरा सा पानी होते ही जल भराव से लोग परेशान हो जाते हैं स्मार्ट सिटी के नाम पर बेतहाशा गंदगी है.

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल कपिल बाजपेई मुरली बाबा डॉक्टर वीरेंद्र सिंह कृष्ण गोपाल उपाध्याय सपना गुप्ता दानवेंद्र शर्मा विनोद राजोरा बिट्टू पंडित अतुल दीक्षित रामसेवक धाकरे सुमन श्री योगेश सत्संगी कैलाश प्रेम सिंह अमरनाथ वर्मा रितिक सिंह यश उपाध्याय आलोक दिक्षित डालचंद किशोर कुमार देवी सिंह मुकदी कुरैशी शाहरुख खान कृष्ण अग्रवाल अनुभव गुप्ता अनिल शर्मा शैलेश कुमार मेंबर सिंह कलुआ राम मानसिंह नेताजी राधेलाल विशाल शर्मा अंशु जॉन मीना देवी दीपा डॉली रोशनी रेखा देवी कुसुम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । 

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: