Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता ने काला दिवस मनाया. ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन फेडरेशन आप इंडिया शुक्ला ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से भारत में आज भारत सरकार के इंश्योरेंस सेक्टर पर एफ डी आई जीएसटी कर कानून एवं विनिवेश आईआरडीए के द्वारा अभिकर्ता दमनकारी नित्या कमीशन को कम करना ऑनलाइन बीमा के अंतर्गत छूट देना, दिसंबर में पाल्सी धारकों के लिए डिमैट अकाउंट खुलवाना अनिवार्य करना, सर्विसिंग के नाम पर पाल्सी धारकों से वसूली की जाती थी.


 संगठन से अभिकर्ता संगठन इसे अभिकरता पाल्सी धारक इव संस्था के विरुद्ध मानता है. यह कथन है कि ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एल ठाकुर मध्य वकास के समय मंडल कार्यालय पर अभी कर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने विचारों को रखा.


 उन्होंने कहा कि भारत सरकार आईआरडीए अपने लिए गए इस निर्णय को वापस नहीं लेते हैं. हमारी लड़ाई सरकार और सड़क तक चलेगी, अपनी मांगे पूरी होने के पश्चात ही समाप्त होगी. आंदोलन विभिन्न चरणों में आगे भी चलता रहेगा जो कि भारत सरकार सार्थक पहल नहीं करती.


 वाराणसी डिवीजन काउंसलिंग के अध्यक्ष महामंत्री कपिल देव सिंह एवं स्वर्ण सिंह ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार जब भी आंदोलन कार्यवाही का आदेश प्राप्त होगा पूरी शक्ति के साथ अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के अंदर उपस्थिति दर्ज कराएगी.


 सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, रामकृष्ण पाल,  बाल गोविंद, छेदीलाल निराला, पप्पू साहनी, अब्दुल जब्बार, शंभूनाथ सिंह, वीरेंद्र शर्मा, राम लखन यादव, राजेश कुमार केसरी साहब, लाल पटेल आदि लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता


 

इस खबर को शेयर करें: