आगराः आगरा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि जयपुर के व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी न देने पर व्यापारी की ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. राजस्थान पुलिस से बचने के लिए आगरा में ये आरोपी छिपे थे. जिसे आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि सिंगर सिद्दू मूसे वाले के हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग चर्चा में आया था. गिरफ्तारी में शूटर जयप्रकाश उर्फ जेपी,प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला,ऋषभ उर्फ यशचंद्र शामिल है
रिपोर्ट- आरती यादव