Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः कुचेरा बाजार स्थित हजारीलाल इंटर कॉलेज में जुगुन खाद भंडार के नेतृत्व में कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और किसान भाइयो को कृषि संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मैट्रिक्स फर्टिलाइजर व केमिकल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव विशाल श्रीवास्तव और क्षेत्रीय प्रबंधक रामेंद्र नाथ उपाध्याय व जायसवाल उर्वरक भंडार के प्रोपराइटर मुकेश जयसवाल,और जयसवाल उर्वरक भंडार के पदाधिकारी व कर्मचारी अजय सिंह ए0सी0 अतुल यादव और खाद्य व्यपारी भोला शालिग्राम फर्म के स्टाफ और जुगुन खाद भंडार के प्रोपराइटर अर्पित पटवा भी मौजूद रहे वही क्षेत्रीय प्रबंधक रामेंद्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि मौसम के अनुसार खेती करें.

 अगर आप की फसल ज्यादा लेट हो रही है. तो वह आप के उत्पादन पर भी प्रभाव डालेगी इससे अच्छा यह रहेगा कि उसी जगह पर कोई दूसरी फसल की खेती करें. उससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा और उर्वरक का प्रयोग अगर फसल लेट है तो इस तरह से ना प्रयोग करे कि असंतुलित हो जाए.

फसल जल्दी तैयार करने के चक्कर में उर्वरक का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें. फसल के समय में बीज का चुनाव सही करें की मौसम के अनुसार और समय के अनुसार अगर आप लेट हो गए हैं तो लेट वैरायटी उसका इस्तेमाल करें. और वह फसलें लगाएं या बीज लगाएं जो आपके मौसम के मुताबिक हो.

 जुगुन खाद भंडार के प्रोपराइटर अर्पित पटवा ने बताया कि आज का जो कार्यक्रम था उसका मेन उद्देश्य था कि किसानों को अच्छी फसल किस तरह से तैयार करनी है. जिसमें अच्छी खाद फर्टिलाइजर की मात्रा अच्छी तरह से बताया गया. प्रशिक्षण दिया गया ताकि किसान अच्छी फसल और उत्पाद बड़े और किसानों को आने वाली फसलों के बारे में जानकारी दिया गया, खाद को कितनी मात्रा में प्रयोग किया जाए उसकी अच्छी जानकारी दी गई साथ ही डॉक्टर फसल का उत्पाद अभी यूरिया कर रही है.

नाइट्रोजन 46 प्रतिशत है और इसका आने वाले समय में डॉक्टर फसल की अच्छी जिंक और सल्फर की वैरायटी की पूर्ति डॉक्टर फसल करेगी जिसका किसान लाभ ले सकेंगे और अपील किया कि सभी किसान भाई डॉक्टर फसल यूरिया का उपयोग करें अपनी फसलों खेतों में डालें और अच्छी फसल का लाभ लें. 

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: