अमेठीः अमेठी पहुंचे यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला ।अजय राय ने स्मृति ईरानी पर तंज कहते हुए स्मृति ईरानी को बीजेपी की मालकिन बताया और उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने 13 रुपए किलो चीनी देने का वायदा किया था जो अब तक पूरा नहीं कर पाई।अमेठी को अपना घर बताने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में झूठ नहीं बोलता है।गांधी परिवार का कोई भी आज तक झूठा वायदा नहीं किया है।
वीओ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांधी परिवार का अमेठी से कई पीढ़ियो का नाता है। कभी भी राहुल गांधी ने या गांधी परिवार ने झूठा वायदा नहीं किया।उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम 13 रुपए किलो चीनी देंगे। उन्होंने स्मृति ईरानी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यदि यहां की दीदी है वे अगर अमेठी को परिवार व सदस्य मानती हो तो क्या अपने परिवार से झूठ बोलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि परिवार में झूठ और जुमले बाजी नहीं चलती है। यह घर का नाता नहीं होता घर में कभी झूठ नहीं बोला जाता घर में सही बात बोली जाती है। यदि हम नही कर पाएंगे तो आपसे हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे।उन्होंने आगे कहा कि मैं भी विधानसभा का 5 बार विधायक रहा हूं। जो नहीं कर पाया उसके लिए जनता से हाथ जोड़कर बिना कहे माफी मांग लिया। मैंने कहा था मैं काम नहीं कर पाया इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं ।मुझे गलती हो गई।उन्होंने आगे कहा कि क्या कभी स्मृति ईरानी ने ₹13 किलो चीनी वाली बात पर माफी मांगा। माफी मतलब क्या आप अपने परिवार के सदस्यों से झूठ बोल रही हैं ।एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं ।उनका जो बयान है। उसका मैं उल्टा कहना चाहूंगा। वह भारतीय जनता पार्टी की मालकिन है। हम लोग कार्यकर्ता है ।राहुल गांधी जी भी एक साधारण कार्यकर्ता है ।जो 4000 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाला व्यक्ति हो वह कार्यकर्ता होगा। जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करके नाप दिया वह मालिक नहीं हो सकता है। स्मृति के राहुल गांधी द्वारा अपमान करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा यह उनकी सोच होगी जो अपने परिवार के लोगों से झूठ बोल सकती हैं। उन्होंने आगे कहा राहुल गांधी कभी भी झूठ नहीं बोले कभी भी किसी के भी बारे मे गलत बात नही बोला। राहुल जी का व गांधी परिवार का रिश्ता अमेठी से पीढ़ियो से रहा है। आपके परिवार व आप एक उदाहरण दे दीजिए की आपसे झूठ बोला हो राहुल जी ने। इंदिरा जी ने राजीव जी ने राहुल जी तो एकदम साधारण तरीके से आप से जुड़े हैं ।आप सबके घर में खाना खाए गरीब आदमी के घर बैठकर खाना खाए हैं।
रिपोर्ट- हंसराज सिंह