अयोध्या: पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस से मुहिम के संयोजक सह विभाग पर्यावरण संयोजक श्री सत्येंद्र जी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर बड़ व पीपल के पौधे लगाए गए। रविवार को पर्यावरण के गतिविधि ने रामघाट से बाईपास चौराहे तक सड़क के दोनों ओर जामुन पीपल ,बरगद,पाकड़ स्वयंसेवकों द्वारा रोपित किया गया.
इस अवसर पर महानगर के सह संघचालक अजय मोहन जी ने ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
सह पर्यावरण संयोजक सत्येंद्र ने कहावृक्ष वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़कर समस्त जीवों को स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। मानसून चक्र को संयमित करने, मृदाक्षरण पर रोक लगाने, भूमिगत जल का स्तर बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में यथासंभव पौधरोपण कर उसका संरक्षण करने के साथ घर के आसपास खाली जगह पर अथवा खेतों की मेड़ पर पौधरोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
सह संघचालक श्री द्वारका जी ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम बहुत अनुकूल है। लोगों में जन चेतना जन उत्साह है। इसको देखते हुए सभी से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं। इससे पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग करें. इस अवसर पर श्री अनिल जी, दिवाकर जी प्रमोद जी गणेश जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी