वाराणसीः आकांक्षा दुबे के सुनवाई को लेकर आज जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान समर सिंह के रिमांड को लेकर आज जोरदार बहस हुई इसमें आकांक्षा दुबे के तरफ से अधिवक्ता ने रिमांड की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की. वहीं दूसरी ओर समर सिंह के वकील ने रिमांड पर बेल की मांग की किए जाने की मांग की दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच तीखी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.
इस बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने मीडिया कर्मियों के बीच में आकर कहा कि हमें सारनाथ पुलिस पर भरोसा नहीं है, पुलिस कहीं न कहीं तथ्यों को छुपाने में व समर सिंह के बचाव में लगी हुई है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हमारे बिटिया के हत्यारों को सजा देगी व हमें न्याय मिलेगा मां मधु दुबे ने सरकार से आकांक्षा दुबे मामले को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार