Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे अपने परिजनों के साथ सारनाथ थाने पहुंची. मधु दुबे आरोपियों की गिरफ्तारी का मांग करते हुए. थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए सारनाथ थाने पर भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां के साथ परिजन पहुंचे और दर्जनों लोगों ने थाने का घेराव किया इस दौरान अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस कई गंभीर आरोप लगाए. 

मां का कहना है कि मेरी बेटी आकांक्षा दुबे को न्याय नहीं मिला है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है घटना के इतने दिन बीत गए लेकिन अभी तक आरोपी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाई. मधु दुबे ने वाराणसी पुलिस पर केस हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मरने के बाद मधु दुबे का रो रो कर बुरा हाल है. मां मधु देवी घटना के बाद से ही आरोपी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की गिरफ्तारी का मांग कर रही हैं

मां मधु दुबे के तहरीर पर बीते सोमवार को सारनाथ पुलिस ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया. समर और संजय सिंह फरार है बुधवार को मां मधु दुबे ने वीडियो जारी किया इसमें मधु दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से सीबीआई जांच की मांग की और उन्होंने कहा कि एक मां आंचल फैला कर अपनी बेटी के मौत का सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है. मां मधु दुबे ने कहां की मेरी बेटी किसी भी हालत में आत्महत्या नहीं कर सकती आकांक्षा दुबे की मां ने रोते-रोते कहा कि अभी मेरी बेटी को बहुत आगे जाना था लेकिन अब वह नहीं रही

मां मधु दुबे ने कहा अब मेरा ध्यान कौन रखेगा और कौन मेरा सहारा बनेगा और मां मधु ने कहा कि समर सिंह अगर सही है तो सामने आए और बताएं कि क्या हुआ था और बताएं कि क्या हुआ था मेरी बेटी इन लोगों के छोटे-छोटे बातों को छुपाती थी. 

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: