![Shaurya News India](backend/newsphotos/1668415149-WhatsApp Image 2022-11-14 at 00.38.37 (1).jpeg)
वाराणसीः नेट के प्रथम काउंसलिंग में आकांक्षा यादव पुत्री अरुण कुमार यादव का चयन एमबीबीएस के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में हुआ है. आप को बता दें कि आकांक्षा ने पुरे यूपी में 18 वा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आकांक्षा अपने सपने को पूरा करने के लिए 12-12 घंटे पढ़ाई करती थी.
नेट में अच्छे मार्क्स स्कोर करके अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना हर बच्चे का सपना होता है लेकिन सबका सपना साकार नहीं होता है. आकांक्षा ने मेहनत कर के ये साबीत कर दिया की अगर आपके अंदर जुनून है तो आप कुछ भी प्राप्त कर सकते है. आकांक्षा की प्रेरणा उनके मामा है जो की पेशे से एक इंजीनियर है.