Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आकाश बायजू के छात्रों ने एक बार फिर नीट 2023 में पूरे प्रदेश को अपने उत्कृष्ट परिणाम से हर्ष उल्लास  किया है. 4 छात्रों ने 700, 100, ने 640 एवं 302 छात्रों ने 600 अंग पाकर एक नया कीर्तिमान बनाया है हर्ष कुमार सिंह ने 720 में 706 अंक पाकर पूरे भारत में 82 वा स्थानप्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है. अब्दुल अंसारी ने 705 अंक पाकर 
100 रिकॉर्ड बनाया है, हर्षित कुमार ने 701 पाकर 184 वा कोचिंग का मान बढ़ाया. साकेत दुबे ने 700 अंक पाकर 302 वा स्थान प्राप्त किया. अकाश कोचिंग का मान बढ़ाया. 


आकाश कोचिंग के निदेशक विष्णु देव तिवारी, आनंद प्रकाश पांडे ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए उत्साहित होकर ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ खुली जीप में सभी बच्चों संग विजय जुलूस निकाला गया छात्रों ने मंच पर नित्य डांस गीत आदि प्रोग्राम कर कर खुशियां मनाई बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे यह उपलब्धि उन्हें अपने उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रही है.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: