Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी:  कबीर रोड स्थित रामकटोरा मार्ग के निवासी प्रख्यात कारोबारी और समाजसेवक राजेश कपूर के आवास देव दीपावली के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ. इस अवसर पर हज़ारो की तयादात में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया और रामयण पाठ में भाग लिया.

इस रामायण पाठ के आयोजन में मुख्य रूप से राजेश कपूर, संतोष कपूर, यश कपूर, डोलू कपूर और विवेक खन्ना का योगदान रहा. कार्यक्रम में कल रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभी आम व ख़ास लोगो को प्रसाद का वितरण हुआ. इस अवसर पर एक विशाल भंडार भी प्रतिवर्ष की भाति आयोजित हुआ जिसमे काफी लोगो ने भोजन ग्रहण किया.

इस अवसर पर अमरीश सिंह भोला, संजय, गौरव गुप्ता, कृष्णा, रेख गुप्ता, पत्रकार ए0 जावेद, सलीम, साजिद,  गुड्डू, संदीप, पवन जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: