Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः अखिलेश यादव अपने निजी दौरे पर कन्नौज में आए जहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और उनके नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली पर भाजपा को चिंता करनी चाहिए.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ बुरे शब्द बोलने के बाद उनका सामना नहीं कर सकता. साथ ही, मैं उस भाषा का उपयोग नहीं कर सकता, जो वह इस्तेमाल करते हैं.

पिछले पांच साल भाजपा सरकार के काम करने का तरीका दिखा है और ये सरकार ऐसे ही चलेगी. लोग का कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. एक तरफ उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है और वहीं दूसरी तरफ आम आदमी दूध उत्पादों के लिए भी टैक्स दे रहा है.

अखिलेश ने कहा कि अगर भगवान शिव का कोई भक्त दूध चढ़ाना चाहता है तो उस प्रसाद पर भी जीएसटी देना होगा. साथ ही उन्होंने कहा  सावधानी से दूध चढ़ाएं, नहीं तो टैक्स के कारण जेल हो सकती है. आगे वो कहते है कि कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भाजपा सरकार के पास इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार लोगों के हित में नहीं, बल्कि सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रही है.

रिपोर्ट- प्रिया दुबे

इस खबर को शेयर करें: