![Shaurya News India](backend/newsphotos/1666845401-WhatsApp Image 2022-10-27 at 07.56.46.jpeg)
varanasi : सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार शाम को वृंदावन के बांकेबिहारी की शरण में पहुंचे। भाई धर्मेंद्र के साथ पहली बार कहीं नजर आए हैं। यहां उन्होंने परिवार के साथ ठा. बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पत्नी डिंपल यादव ने ठा. बांकेबिहारी के समक्ष 11 दीपक भी जलाए। सपा संरक्षक एवं पिता मुलायम सिंह यादव के निधन और उनका शांति पाठ करने के बाद अखिलेश यादव बेटे, बेटी, पत्नी और भाई धर्मेंद्र यादव साथ रहें.
अखिलेश यादव वृंदावन में करीब एक घंटे तक रहे। मंदिर सेवायत गोपी गोस्वामी, मयंक गोस्वामी एवं श्रीनाथ गोस्वामी ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई। सेवायत अशोक गोस्वामी, निर्देश बिहारी गोस्वामी, जुगल किशोर गोस्वामी आदि ने उनका दुपट्टा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया के प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया, वहीं डिंपल यादव ने कहा कि वह ठा. बांकेबिहारी जी का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं। पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार सैफई से परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले हैं।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर