Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बंगाल/आसनसोल: 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे आसनसोल राइफल क्लब में 31वें आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप को लेकर आयोजित नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके कुमार ढल्ल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि आसनसोल में  फिर एक बार  जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुआ. संभवत : देश में इतनी बार कहीं भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजितन नहीं है। इसमें देश भर से करीब डेढ़ हजार शूटर हिस्सा लेंगे.


इस आयोजन का उद्घाटन 9 अक्टूबर को DRM परमानंद शर्मा ने किया. इसके बाद 13 को पहला पुरस्कार, 15 अक्टूबर को दूसरा पुरस्कार वितरण और समापन समारोह होगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल में राज्य का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज है. यहां इस तरह की प्रतियोगितायें होना भी गर्व की बात है। इस मौके पर  राइफल एसोसिएशन के अशोक चटर्जी, सुजीत बोस, संदीप सामंत, अनुपम पांडे, रूपेश साव आदि उपस्थित थे.


रिपोर्ट - रिम्मी कौर
 

इस खबर को शेयर करें: