Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मृति शेष रविनंदन सहाय की जयंती, वृंदावन कॉलोनी मंजुलता मार्ग स्थित महासभा के शिविर कार्यालय पर मनाई गई. सर्वप्रथम महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. तदोपरांत एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. 


गोष्ठी को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय मंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रविनंदन सहाय ने समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. वे कुशल व्यक्तित्व के धनी एवं महान समाज सेवी थे. साहित्यिक, सामाजिक, राजनीतिक वातावरण इन्हे विरासत में मिली थी. 


राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद जीवन पर्यन्त समाज को आगे बढ़ाने का काम किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ कई अन्य संगठनों से जुड़े रहे. अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद बिहार के महासचिव, वेदी हंगर प्रोजेक्ट न्यूयार्क के बिहार परिषद के पूर्व अध्यक्ष , इंडिया चाइना सोसाइटी बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष, आइसाका इंडिया (जापान) बिहार के पूर्व कोषाध्यक्ष के रूप में सुशोभित रहे.


अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सहाय साहब का व्यक्तित्व एवं कृतत्व अनुकरणीय है. आदर्श समाज सेवी थे. जिन्होंने समाज के लिए कई अनुकरणीय कार्य किए. समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में इन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए हैं. ऐसे समाज सेवी को भारतीय इतिहास में जो जगह मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल सका. 


कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर विकास श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव सहित कई स्वजतीय उपस्थित रहे.


 

इस खबर को शेयर करें: