वाराणसीः कैंट रेलवे जंक्शन पर अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के संस्थापक कामरेड एस के धर के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं रनिंग स्टाफ की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं कामरेड यू सिंग जिसकी अध्यक्षता में काम रे कामरेड राजेश कुमार के द्वारा किया जा रहा है.
अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. जिसमें मुख्य रुप से पूरे मंडल में रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट करवाया जाए.
दूसरा एनपीएस रद्द कर उपयुक्त लागू किया जाए तीसरा नियम विरूद्ध तरीके से रनिंग स्टार्ट पर शोषण बंद किया जाए चौथा पायलट को रिक्स अलाउंस में भत्ता दिया जाए. इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार