Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


चन्दौली: शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार की रात मरहूम हाजी वहिद्दुजमा की याद में एक दिवसीय ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश-देश के प्रसिद्ध कवियों व शायरों ने शिरकत करके सर्द रात में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया और दाद देने पर मजबूर कर दिया और खूब तालियां बटोरी,प्रोग्राम की अध्यक्षता कयूम खान,ने किया.

 

अतिथियों के रूप में इं जी०अबुबकर भीषमपुर,सद्दाम खान पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी शहाबगंज, पू० जिला पंचायत सदस्य रतिश कुमार,दानिश खान मलोखर, अशरफ जमाल खान, रिंकू नेता उपस्थित रहे, मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का संचालन समर गाजीपुरी ने किया।आयोजिय मुशायरे में ,अंतर्राष्ट्रीय कवि अतीक अंजर साहब, समीर गाजीपुर, झगडू भईया, दानिश गजल, हिना अंजूम, गुलजार अहमद,  अबुशहमा और बंधु पाल ने समा रोशन की।


मुशायरे में गुलजार अहमद ने अररिया ने पढ़ा की मां के आगे दुनिया की दौलत सब पीछे है ऐ यारो जन्नत उनके कदमों के नीचे है, जमजम राम नगरी ने पढ़ा हसरतों की किताब किसको दू,चाहतो  की शराब किस को दू सामने है कई हसी चेहरे सोचता हु गुलाब किस को दू,वही तो,वही झगडू राम पढा मारपीट में अव्वल हम नेता गिरी चमकावे लगली दर्जा में लड़का लड़की के रेखा बैठावे लगली,तो साहिस्ता सना ने पढ़ा, हो लाख दुश्मन हवा इस बार पतंग अपनी जिस छत पे वो कह देगा उस छत पे उतारूंगी, तो अबुशहमा ने पढ़ा अगर वो मुसकुराए तो उसे मुस्कान मत  देना , पलट कर खुद ही देखेगी उधर तुम ध्यान मत देना ,पढ़कर श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया.

 

कार्यक्रम के अंत में कय्यूम खान ने सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर गुलफाम अहमद उर्फ मिक्कू प्रधान,जुबैर खान, अरशद खान, पप्पू, इबरार अली, इमदाद अली,दानिश, हारून शेख,रशीद ,तुफैल खान, फुजैल खान,राजू शेख, सजाउद्दीन,प्रधान राजू, शाहनवाज, अनीस, राजू, आसिफ,केशरी नंदन जायसवाल, उपेन्द्र मिश्रा, डॉ देवेन्द्र मौर्या, जमील प्रधान,गुड्डू खान निसार अहमद,जुनैद अहमद राकिब अहमद, साकिब साहिल समेत भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: