
चकिया चंदौली। साहबगंज कस्बा में ऑल इंडिया मुस्लिम पसमांदा समाज की बैठक प्रदेश सचिव महमूद आलम के दुकान पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जकरिया अंसारी की अध्यक्षता में की गई
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रफीक अंसारी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कार्यकर्ता पसमांदा मुस्लिम समाज को मजबूती प्रदान करें।
समाज के बच्चे स्कूलों तक पहुंचे ऐसा प्रयास करें अभी तक हमारे बच्चे तांगा घोड़ा पंचर की दुकान एवं मजदूरी करते हुए अधिक संख्या में देखे जाते हैं, क्योंकि जागरूकता की कमी के कारण समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देपा रहे हैं, जिन्हें जागरूक करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग व कार्यकर्ता अभियान चलाएंगे एवं ऐसे बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल हो इसका प्रयास करेंगे। और भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें जिले की संगठन की समीक्षा वह 12 मार्च को पटना रैली की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अंसारी, एडवोकेट जावेद अली, अख्तर अली, इसरार रॉय, सुलतान सलमानी, रफीउल्लाह अंसारी, गुड्डू अंसारी अफजाल अंसारी,बदरुद्दोजा अंसारी,प्रधान एकौना निसार अंसारी साहबजान अंसारी, महबूब हवारी, वीरूदिन हवारी शामिल रहे , बैठक का संचालन महासचिव वकील मंसूरी ने किया।