Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चकिया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रविवार को अवकाश के बावजूद भी जिले भर के सभी कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूल खोले गए। जिसमें कविता पाठ के साथ-साथ अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

उसी क्रम में चकिया नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में ही कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही विद्यालय में पहुंचने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था भी की गई थी। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर विद्यालय खोले गए थे और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। और यह प्रतियोगिताएं पिछले 9 अगस्त से चल रही हैं और आगे स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। जिसके तहत कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल कराया गया।

इस दौरान बृजेश कुमार,अध्यापिका जया गोस्वामी,शालू कटियार,सुभाषी, बृजेश कुमार, शाहिद तमाम अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।

रिपोर्ट- कार्तिकेय पांडेय

इस खबर को शेयर करें: