Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः ममता तिवारी पत्नी अशोक तिवारी निवासी भुलनपुर को अपना घर बनवा रही थी. महिला काफी गरीब है व एक किडनी नही है और दूसरी किडनी भी 60 प्रतिशत डैमेज़ है सुबह  10 से ग्यारह बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ये अपना कार्य करवा कर देखी तो पास ही के मजदूर ने 1 दिनों का कार्य में 10 दिन लगा दिया था. वह मजदूर की मजदूरी तो ममता तिवारी व उनके पति अशोक तिवारी ने मजदूर को पेमेंट कर हटा दिया तभी वो मजदूर बोला हम यही कार्य करेंगे देखते है कौन हटाता है और 110 नम्बर डायल कर दिया तभी ममता तिवारी ने भी 110 डायल किया जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया वहाँ थानाध्यक्ष के कहने पर दोनों पक्ष को समझा कर भेज दिया गया  और सभी लोग भुलनपुर स्तिथ अपने आवास चले गये. 
 

 पीड़ित ममता तिवारी व अशोक तिवारी का आरोप है कि कई लोग उनके घर मे घुसकर मारपीट किये ,चाकू से हमला किये साथ ही ममता तिवारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किये जिसपर थानाध्यक्ष ने अशोक तिवारी,गोविंदा पटेल,विकास पटेल को थाने पर बुलाकर रखा मेडिकल कराया सभी का और चालान कर दिया 
ममता तिवारी की अलग तहरीर पर दर्ज कर उचित कार्यवाही भी की बात कही गयी व ममता तिवारी को आश्वासन भी दिया कि निष्पक्ष जांच की जायेगी और दोषियो के विरुद्ध उचित कार्यवाही अवश्य की जायेगी.

ममता तिवारी का आरोप है भुलनपुर का ही एक हिस्ट्रीशीटर है जहाँ पुलिस भी अक्सर बैठती है उसी हिस्ट्रीशीटर के दम पर पटेल बस्ती के लोगो का मन बढ़ा है गोविंदा पटेल व ,विकास पटेल उसी हिस्ट्रीशीटर के भतीजे है दो घंटे हिस्ट्रीशीटर थाने में एसओ से बात करता रहा और हिस्ट्रीशीटर के भाई,व  औरते  बाहर ममता तिवारी को धमकी दे रही थी कि की अब भुलनपुर में रहने नही देंगे रात में 11 बजे अपने पति को जूस देने गयी ममता तिवारी थाने के गेट पर ही बेहोश हो गयी थी जिन्हें गंगा सेवासदन इंडस्ट्रियल एरिया में उपचार हेतु ले जाया गया.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: