अयोध्याः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अयोध्या राम की पैड़ी पर योग अभ्यास का मनमोहन लेने वाला नजारा दिखाई दिया सरयू किनारे बड़े-बड़े मंदिरों के बैकग्राउंड में योग करते देखना सचमुच सुखद एहसास दिला रहा था इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत समेत लगभग 2000 लोग एक साथ योग करते दिखाई दिए इसी के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अयोध्या में कुछ स्थानों पर स्थाई योग केंद्र बनाने की बात कही जिससे लोग वहां जाकर योग कर सके और योग सीख सकें ।
आपको बता दे कि आज के दिन पूरे देश भर में योग दिवस मनाया जा रहा है अयोध्या में भी राम की पैड़ी समेत सभी जगह पर योग दिवस मनाए गए बच्चे बूढ़े सभी लोग इस योग दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कहते हैं कि योग करने से हर व्यक्ति निरोग होता है क्योंकि यह योग शरीर के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है राम की पैड़ी पर सभी आला अधिकारी समेत नेतागण ने भी योग करके जनता एक अलग संदेश दिया है।
नीतीश कुमार ( डीएम अयोध्या ).. योग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आज के दिन हम लोगों को चाहिए कि जहां भी मौका मिले जो लोकेशन चिन्हित करते हैं वहां जोग जरूर करें हम लोग प्रयास करेंगे कि कुछ इस तरह की स्थाई सेंटर रखें जहां जब जो चाहे योग कर ले और वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद अपने घर पर भी योग करें इसलिए योग की जो परंपरा है उसे बढ़ाने की आवश्यकता है सब लोगों को अपने दिल में से संजोने की आवश्यकता है आज पूरा दिन से देख रहा है की योग का क्या प्रभाव रहा है बहुत प्रभावी परिणाम रहा है और रोग से लड़ने में भी इसकी क्षमता सिद्ध हुई है इसको हम लोगों को आगे बढ़ाना है ।