![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681453482-WhatsApp Image 2023-04-13 at 11.19.16 PM.jpeg)
चंदौलीः जनपद में पशु पालन करने वाले लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु दो वेटनरी एंबुलेंस शुरू कर दी गयी है पशु पालकों को अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पशु पालकों की सुविधा तथा घायल व बीमार पशुओं के इलाज के लिए जनपद में दो मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस की सुविधा शुरू हुई है. यह मोबाइल एंबुलेंस 108 और 102 सेवा की तरह ही काम करेंगी. इसके लिए पशुपालन विभाग ने टोल फ्री डायल 1962 नंबर भी जारी कर दिया है.
जिस पर कॉल करके पशुओं का इलाज करा सकते हैं. जनपद में बीमार जानवरों एवं आवारा पशुओं के लिए 7 एंबुलेंस निर्धारित की गई है. सभी ब्लॉकों के गांव गांव में जाकर पशुओं के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पाया है इस एंबुलेंस के द्वारा उन गांव में भी समय से इलाज संभव हो पाएगा. डॉ जितेंद्र वालिया के नेतृत्व में आवारा पशुओं का इलाज मुक्त कराया जाएगा.
इस एंबुलेंस में उपलब्ध अनुभवी डॉक्टर और सहायक के द्वारा पशुओं के रख रखाव के बारे में भी सिखाया गया है 50 से अधिक पशुओं का इलाज कराया जा चुका है इसके मैनेजर शंशाक सिंह व सीवीओ के नेतृत्व में एंबुलेंस का संचालन किया गया है.