Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


भदोहीः सीसीटीएनएस परफारमेंस की माह अक्टूबर की रैंकिंग में भदोही जनपद की पुलिस को प्रथम स्थान मिला है. पुलिस मुख्यालय तकनीकी सेवायें,लखनऊ द्वारा जनपदीय को ऑर्डिनेटर अमित पांडेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है, सीसीटीएनएस पोर्टल पर तत्समय ही अधिक से अधिक डाटा सिंक किये जाने व सूचनाओं के अधिकतम फीडिंग में सीसीटीएनएस का परफॉर्मेंस सर्वश्रेष्ठ रहा.
 
पुलिस अधीक्षक भदोही डा.अनिल कुमार द्वारा सीसीटीएनएस पोर्टल पर निर्धारित कार्यों को तय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाने, तत्समय ही अधिक से अधिक डाटा फीडिंग व डाटा सिंक की कार्यवाही हेतु जनपदीय सीसीटीएनएस को ऑर्डिनेटर को लगातार निर्देश दिए जा रहे है. जिसकी बदौलत जनपदीय को ऑर्डिनेटर अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में सीसीटीएनएस पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार सीसीटीएनएस पोर्टल पर सूचनाओं को तय समय के अंदर फीडिंग व सिंक की कार्यवाही की जा रही है.

आज उसकी देन है कि एनसीआरबी द्वारा राज्य स्तर पर जारी सूची में भदोही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. सीसीटीएनएस पोर्टल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के कार्यों के परफॉर्मेंस के आधार पर सभी जनपदों की मासिक रैंकिंग किया जा रहा है. एनसीआरबी द्वारा माह अक्टूबर की सूची जारी की गई जिसमें भदोही पुलिस को राज्य स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

मोहित अग्रवाल अपर पुलिस महानिदेशक,तकनीकी सेवाएं मुख्यालय,उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपदीय को ऑर्डिनेटर अमित कुमार पांडेय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है.

रिपोर्ट- जलिल अहमद

इस खबर को शेयर करें: