Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


चंदौलीः वर्तमान में राष्ट्र द्वारा स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के त्याग व बलिदान को जन-जन तक  पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा 18 से 23 जुलाई, 2022 तक आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत स्वतंत्रता संग्राम से सम्बद्ध स्टेशनों पर आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 


इसी कड़ी में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन अभियान के दूसरे मंगलवार को धनबाद मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका मेल को स्पॉट लाइटिंग कर एवं विशेष रूप से सजा संवार कर रात्रि 2.24 बजे विशेष आयोजित कार्यक्रम में झण्डी दिखाकर परिचालित कर  ऐतिहासिक क्षण को पुनर्जीवित किया गया.  
इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन पर वीडियो फिल्म, स्काउट एंड गाइड द्वारा स्थानीय भाषा में राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों एवं रेलकर्मचारियों के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


इसी तरह समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के समीप आज सुबह स्काउट एंड गाइड तथा स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके उपरांत दोपहर को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही बापूधाम मोतिहरी स्टेशन पर देश प्रेम से ओतप्रोत एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया.  ऐसे ही सोनपुर मंडल के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर आज स्टेशन के समीप स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई एवं आरपीएफ कर्मियों द्वारा अपने बैंड की प्रस्तुति की गई. 


आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन अभियान के दूसरे दिन आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल के स्काउट एवं गाइड की टीम द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधीजी द्वारा सत्याग्रह, जलियांवाला बाग तथा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी आदि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का प्रेरक चित्रण किया गया. 


दानापुर मंडल में आज आइकॉनिक सप्ताह के दूसरे दिन पटना जं. के पास प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. साथ ही मंडल सांस्कृतिक टीम द्वारा पटना जं. पर देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गयी.  इसके साथ ही आरा जं. पर दानापुर मंडल की सांस्कृतिक टीम द्वारा देशभक्ति से जुडे नुक्कड नाटक का प्रस्तुत किया गया. उपरोक्त स्टेशनों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान रेल अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में यात्री व आम नागरिक उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- कमलेश तिवारी

इस खबर को शेयर करें: