Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुर : मड़ियाहूं क्षेत्र के बाबागंज स्थित बाबा बालक दास के कुटिया पर मंगलवार को पत्रकार एकता संघ के प्रदेश मंत्री विशाल सेठ जी के साथ थाना सिकरारा के एस आई मो जियाउद्दीन के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को देखते हुए पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।

जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संगठन पत्रकार एकता संघ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता है। कि थाना सिकरारा के एस आई मो जियाउद्दीन को तत्काल सस्पेंड किया जाएं ।

वरना हमारा संगठन पत्रकार एकता संघ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करतें हुए कहा कि इस देश में जब आपके कार्यकर्ताओं को और पत्रकारों के साथ आपकी पुलिस ऐसा व्यवहार करते हैं। तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।

इस मौके पर उपस्थित रहे, प्रदेश मंत्री विशाल सेठ, मंडल अध्यक्ष राजेश गौतम, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ मिश्रा, जिला अध्यक्ष सतीश कुमार चौहान, जिला सचिव रोहित चौबे, जिला संगठन मंत्री साहब लाल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार भारती, मंजेश कुमार, प्रकाश चौहान एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: