![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657712366-WhatsApp Image 2022-07-13 at 4.15.55 AM.jpeg)
वाराणसीः थाना मंडुआडीह बाजार तारकेश्वर मंदिर के पास एक वृद्ध व्यक्ति समुद्र मंथन से निकले सोमरस का सेवन करके लेटा हुआ था. आसपास के लोग समझ रहे थे कि यह बेहोश है, चौकी प्रभारी लहरतारा मनोज कुमार मौके पर पहुंचे, चौकी प्रभारी ने पानी के छींटे मारकर उसे उठाया और उसके गंतव्य को रवाना किया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला