Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : पंडित दीनदयाल  उपाध्याय जी के  स्मृति में पंडित  दीनदयाल पीठ, सामाजिक विज्ञान संकाय  काशी हिन्दू   विश्वविद्यालय द्वारा  नेवादा स्थित उर्मिला देवी  मेमोरियल सोसाइटी में एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा एवं प्रतिभा सिंह उर्मिला देवी मेमोरियल सोसायटी की सचिव उपस्थित थे.


 प्रोफेसर कौशल मिश्रा जी ने पंडित दीनदयाल जी के योगदान और अंतोदय पर बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए और बच्चों को  महामना के योगदान के बारे में  बताया. संचालन डॉक्टर शिल्पी जायसवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन पीठ की. प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉक्टर कंचन  पांडे ने किया. 
उक्त कार्यक्रम में सहयोगी की  भूमिका अकाश सिंह ने  निभायी बच्चों में पीठ  की  तरफ से अध्ययन सामग्री एवं चॉकलेट  का वितरण किया.

 

साथ ही साथ  गुलाल लगाकर  होली उत्सव मनाया गया  कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय प्रमुख सामाजिक विज्ञान संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया.

 

इस खबर को शेयर करें: