वाराणसीः आज बुधवार को समाज कार्य विभाग के कौस्तुभ जयंती के अवसर पर तथा समाज कार्य सप्ताह के तृतीय दिवस को संकाय के विद्यार्थियों द्वारा "आनंदम", नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में समूह एवं एकल नृत्य ,समूह एवं एकल गायन, नुक्कड़ नाटक ,पोस्टर एवं मेहंदी आदि प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया. जिसमें समाज कार्य संकाय के सभी विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया. जिसमें समूह नृत्य में प्रांशु एवं ग्रुप को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अनन्या एवं ग्रुप,तृतीय स्थान आकांक्षा एवं ग्रुप प्राप्त हुआ.
एकल नृत्य में प्रथम स्थान सुमन तथा द्वितीय स्थान जहान्वी मिश्रा को प्राप्त हुआ. नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान धीरज एवं ग्रुप तथा द्वितीय प्रखर एवं ग्रुप को मिला. एकल गायन में प्रथम स्थान नीतू भारती एम.एस.डब्ल्यू .सेकंड सेमेस्टर को तथा द्वितीय स्थान अनन्या मौर्या को मिला. स्वरचित काव्य पाठ प्रथम स्थान कैसर जहां एमएसडब्ल्यू सेकंड सेमेस्टर , द्वितीय स्थान दीक्षा को चयनित किया गया. साथ ही समाज कार्य विभाग द्वारा स्थापित ज्ञानचंद मुरब्बे वाला मंदित बाल विद्यालय के विद्यार्थियों की भी प्रस्तुति हुई.
प्रतिस्पर्धा का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसमें प्रोफेसर अजय त्रिवेदी, समाज कार्य विभाग, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली , प्रो. संजय, डॉ. बंशीधर, डॉ. शैला परवीन, डॉ. निमिषा गुप्ता के द्वारा किया गया. आनंदम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ सुनीता पाण्डेय जी उपस्थित थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. वंदना सिन्हा, संकायाध्य एवम् विभागाध्यक्ष समाज कार्य द्वारा की गई.
कार्यक्रम का संचालन प्रखर एवं दीक्षा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारती कुरील द्वारा दिया गया. कौस्तुभ जयंती के जयंती के अवसर पर समाज कार्य विभाग के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. संजय , डॉ. शैला परवीन,डॉ. बंशीधर, डॉ.संदीप, डॉ. अनिल कुमार डॉ. के. के. सिंह, डॉ.अश्वनी ,डॉ.रमेश, डॉ सतीश एवं आलोक शुक्ला आदि मौजूद रहे. अतिथियों का वाचिक स्वागत प्रो. भावना वर्मा कार्यक्रम संयोजक तथा धन्यवाद ज्ञापन भारती कुरील द्वारा किया गया.
रिपोर्ट- अनंत कुमार