Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मथुराः सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बाल विकास विभाग के द्वारा रिफाइंड चने की दाल गेहूं चावल दिया जा रहा है. जिसको आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उच्च अधिकारियों से सांठगांठ कर लाभार्थियों को ना देकर ब्लैक कर देती हैं. पूरा मामला विकासखंड नोहझील के गांव ग्राम राम नगला मथुरा से सामने आया है निवासी राम नगला,रानी ने बताया कि उनके गांव में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ती महादेवी ने पूरा राशन ब्लैक कर दिया.

रिपोर्ट-  आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: