Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः करीब 1 साल पहले पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती निकली थी जिसकी उक्त अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और उनका चयन भी हो गया था. अब नियुक्ति पत्र को लेकर के तारीख पर तारीख दी जा रही है, अभ्यर्थियों ने बताया कि सीएमओ ऑफिस से फोन आया था कि किस तारीख को उनका नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसकी वजह से तमाम महिला अभ्यर्थी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंच गई लेकिन अचानक बताया गया कि उनका नियुक्ति पत्र दिए जाने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है. 

मुख्यमंत्री के स्तर से कैंसिलेशन का ऑर्डर आया है जिसके बाद महिला भर्ती काफी नाराज नजर आई. उन्होंने कहा कि 1 साल सैलून को लटकाया गया है. आज भी वो अपने बच्चे व काम को छोड़कर बड़ी मुश्किलों से आई हैं लेकिन अचानक नियुक्ति पत्र देने से मना कर दिया गया. आखिर सरकार चाहती क्या है और सरकार की मंशा क्या है अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं लेकिन उन को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी छुट्टी पर हैं और अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर अपना रोश प्रकट कर रहे हैं.

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: