बांदाः नरैनी पुलिस द्वारा अनशन स्थल से अशोक लाट स्तंभ से दिव्यांग परिवार के पति, पुत्र को अनशन स्थल से उठाने के बाद आक्रोशित राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. अनशनकारी विकलांग को उठाने को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन. श्याम बाबू त्रिपाठी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी प्रभारी ने डीएम व एसपी कार्यालय के सामने नरैनी विधायक व उनके गुर्गों को लेकर लगे मुर्दाबाद के नारे समाज सेवी शालनी पटेल के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन.
रिपोर्ट- सुनिल यादव