Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चकिया शहाबगंज विकास खंड के तियरा गांव के दलित बस्ती में  पानी कि निकासी ना होने से नाबदान का पानी मुख्य मार्ग पर पसर रहा है. जिससे आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सड़को पे जमा नालियों से दुर्गंध होती है और इससे लोगों को संक्रमण रोग का भय सता रहा है. गांव में नियमित साफ सफाई भी नहीं हो रही है, ग्रामीणों ने कहा कई बार शिकायत के बाद भी पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं किया गया.

 जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने आज गांव में हो हल्ला किया और ज़िलाधिकारी से माँग की है कि जल्द से जल्द पानी कि निकासी और साफ सफाई की व्यवस्था की जाए और चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. बहुत से गांव की हकीकत यह है कि ग्राम प्रधान के मिलीभगत के कारण सफाई कर्मी गांव में दिखते तक नहीं. इसके कारण गांव दलित बस्ती में साफ सफाई नहीं होती  प्रदर्शन करने वालो में कंचन, धनराजी,पखंडी,मंजू, प्रमोद, रंजेश भोला आदि  रहे.

रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: