Bhadohi : गोपीगंज कोतवाली के प्रमुख मार्ग आनापुर रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 40 सी रातो रात बंद कर दिया गयाlअचानक गेट बंद हो जाने के बाद सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया,प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अंडरपास बनाने कि मांग।
बताया जाता है कि रेलवे प्रशासन जगह-जगह बने क्रासिंग पर ओवर ब्रिज व अंडर पास बनाने के साथ कम दूरी के क्रासिंग को बंद करने की योजना हैl उसी क्रम में आनापुर स्थित गेट संख्या 40 सी को बुधवार की रात बंद कर दिया गयाlसुबह नीद से उठे ग्रामीणों की निगाह बंद गेट पर पड़ी तो आक्रोशित ग्रामीणो विरोध मुखर हो गया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की मांग रही कि आनापुर फाटक के पास अंडरपास का निर्माण कराया जाए क्योंकि उक्त मार्ग से पांडव कालीन मंदिर बाबा तिलेश्वर नाथ धाम, गुलौरी घाट,चतुर्मुखी घाट,रामपुर गंगा घाट, समेत बाबा सेमराध नाथ एवं अन्य कई दर्जन गांव तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है।
बड़ी बात यह भी है कि सभी गांव के छोटे-छोटे बच्चे जिनका विद्यालय रेलवे के दूसरी तरफ है बच्चों को विद्यालय आने जाने में भी अब तीन चक्कर लगाना पड़ेगा,ऐसी स्थिति में बच्चे अगर रेलवे ट्रैक पैदल पार करते हैं तो किसी भी दिन भीषण खतरा हो सकता है। इस दौरान सुरेश तिवारी,माता मणि तिवारी,शेषमणि तिवारी,विजय कृष्ण,सुरेंद्र दुबे, रमाशंकर तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी,सुनील सिंह,विमल मिश्रा,सौरभ तिवारी,मानस तिवारी,अनुराग तिवारी, सौरभ तिवारी समेत आनापुर ग्राम प्रधान चंदन तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।