Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के एक गांव में छतिग्रस्त बिजली तारों की मरम्मत करने गया बिजली विभाग का लाइनमैन, उस समय बाल-बाल बच गया जब एक मनबढ युवक ने उस पर फायरिंग कर दी सूत्रों ने बताया कि भारी बिजली कटौती से परेशान खतीबाहा गांव के स्थानीय निवासियों ने लाइनमैन कोमल राम को उस समय घेर लिया, जब वह बिजली की तारे ठीक करने गया हुआ था।

एक स्थानीय युवक ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी जब कोमल राम ने इसका विरोध किया, दो युवक ने देसी रिवाल्वर से उन पर फायरिंग कर दिया कोमल राम हमले से बच गए
और भागने में सफल रहे वह अपने सब स्टेशन पहुंचे और मामले की सूचना अपने सहयोगियों को दी गांव में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी ना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा बाद में गांव में बिजली बहाल कर दी गई.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी ‌

इस खबर को शेयर करें: