Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोनभद्रः झारखंड के दुमका में शाहरुख नामक एक युवक ने एक तरफा प्यार में नाकाम होने पर 12वीं छात्रा रही करीब 16 साल की नाबालिग को जिंदा जला दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. अंकिता के मौत के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इन्साफ मांगते दिख रही है. इसी कड़ी में कल मंगलवार को शाम के 7 बजे आर्य समाज चौराहे पर विद्यार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई द्वारा आरोपी युवक का पुतला फूंका गया.

अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि झारखंड में बीते दिनों एक जिहादी मनचले ने एक मासूम को जिंदा पेट्रोल डालकर इसलिए जला दिया. क्योंकि मासूम लड़की ने जिहादी के इजहार को नाकार दिया यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है. ऐसे अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए.

इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज, sfd जिला संयोजक अनमोल सेठ, अनिकेत शिव मूरत,  लड्डू पासवान, ऋषभ राज, कृष केसरी, कृष्णा अग्रहरि, अंशु पटेल, प्रियांशु पाठक, धीरज,  नीरज, रक्षित,  प्रियांशु  सोनकर इत्यादि  कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: