Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  आराजीलाइन स्थानीय ब्लॉक महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल वेदांता एवं उसके सहयोगी समाज सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा ब्लाक के भद्रासी  व अन्य 24  आंगनवाड़ी केन्द्रो  पर अन्नप्राशन और गोदभराई का आयोजन किया गया.   

जिसमे गर्भवती महिलाओ तथा अन्नप्राशन  वाले बच्चों को और उनकी माताओं को  बुलाया गया. जिसमें बच्चों को प्रथम भोग लगाया गया और सभी माताओं को सलाह दी गयी बच्ंचो को धीरे धीरे  अनाज खिलाया जाए.  इसी दौरान  बच्चों को पोषण शक्ति पाउच खिलाया गया सभी नंदघर के 210 बच्चों  को  125 गर्भवती महिलाओं  को भी पाउच खिलाया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं का गोदभराई किया गया. 

इस दौरान उन्हें पौष्टिक आहार- दूध अंडा मांस मछली तथा हरी साग, सब्जी चना गुड़ खाने सलाह दी गई. साथ ही अन्नप्राशन कराने  वाली माताओं  को सलाह दिया गया कि खानो को मिस कर  खिलाये साथ ही कुपोषित व अतिकुपोषित  बच्चों को पोषण शक्ति पाउच हर रोज खिलाए जो लाल  रेखा में है और जो पीली रेखा में है उनको एक दिन छोड़ के खिलाये.

 इस दौरान उपस्थित mealmile nutrients की टीम हेड ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। सभी को इससे मिलने वाले लाभों से अवगत कराया. उपस्थितगण लोग mealmile nutrients से अभिलाषा कोटवाल ,  ,आजाद सिंह ,रोहित, हुमाना से  जिला समन्वयक अर्जुन कुमार, आंगनवाड़ी -लक्ष्मीना पाल ,संदानी देवी साहिका पद से.

इस खबर को शेयर करें: