भदोहीः गोपीगंज मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए औराई विकाश खंड की गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और धात्री महिलाओं के छह माह के बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया. गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव धाम में शुक्रवार को औराई ब्लाक आंगनवाड़ी के तरफ से आयोजित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ धात्री महिलाओं के पुत्रों के अन्नप्रासन का आयोजन किया गया.
इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई. मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए जिला के विभिन्न प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए. इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई. गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है. बाल विकाश परियोजना अधिकारी औराई रीता अवस्थी ने कहा माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए. बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है.
इस दौरान 32 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ दो दर्जन महिलाओ के पुत्रों का अन्नप्रासन किया गया. इस दौरान प्रमुख रुप से समाजसेवी रीता अग्रवाल,मालती,चंदा, चंद्रकला,पुष्पा,सुनीता,कंचन जायसवाल,रीना देवी,सरिता देवी,आरती देवी, सुमन,पूनम,शालू,कंचन,सरोज देवी,सुनीता,निशा,शीला समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही.
रिपोर्ट- जलील अहमद