Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी का वार्षिक निरीक्षण व वाहिनी भ्रमण अजय कुमार सिंह( आईपीएस) पुलिस उपमहानिरीक्षक ,पीएसी,वाराणसी अनुभाग , वाराणसी के द्वारा किया गया.


पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के वाहिनी आगमन पर सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस) के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. सर्वप्रथम महोदय द्वारा प्रातः कालीन परेड की सलामी ली गई  व परेड निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्लाटून ड्रिल, शस्त्र- हैंडलिंग, टर्नआउट, शस्त्र- अभ्यास आदि का विधिवत निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए. तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पहुंचकर गार्द निरीक्षण किया गया व गार्द होशियार की कार्रवाई करवाई गई तथा गार्द रूम, समस्त दलों के कोत, शस्त्रों की साफ-सफाई, रख -रखाव, रजिस्टर मेंटेनेंस आदि का अवलोकन किया गया  व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
 निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा परिवहन शाखा, वाहिनी चिकित्सालय, CPC कैंटीन व आवासीय परिसर स्थित विभिन्न भवनों का मरम्मतीकरण रंगाई- पुताई, वाहिनी में युद्धस्तर पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य व जवानों के लिए बनाए जा रहे बैरक आदि का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी शिविरपाल शाखा में नक्सल स्टोर रूम आदि के निरीक्षण के पश्चात समस्त दलों के दल कार्यालय व  स्टोर रूम, प्रशासनिक भवन में स्थित आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय समेत समस्त कार्यालय का विधिवत निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात महोदय द्वारा आंकिक, प्रधान लिपिक समेत विभिन्न कार्यालयों के कार्यों का निरीक्षण किया गया.
 बा निरीक्षक महोदय द्वारा वाहिनी रविंद्रालय पर सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण ऑफिस- स्टाफ उपस्थित रहे. सम्मेलन में महोदय द्वारा व्यक्तिगत तौर पर व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या पूछी गई सभी ने कुशलता प्रकट किए. महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी को नववर्ष व होली की शुभकामनाएं दी गई. संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा उच्च कोटि का अनुशासन, परेड, टर्न- आउट, शस्त्र- हैंडलिंग आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. महोदय द्वारा प्रतिदिन प्राणायाम, योग, व्यायाम करने को लेकर प्रेरित किया गया व इसकी उपयोगिता के संबंध में मार्गदर्शन किया गया.महोदय द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए, कोई भी पोस्ट व कृत्य  ऐसा ना करें जिससे पीएसी जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल हो.  महोदय द्वारा बाहरी खान-  पान व फास्ट -फूड से परहेज करने के साथ-साथ पौष्टिक भोजन ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया.
 महोदय द्वारा अच्छा बैंड वादन हेतु बैंड टीम की सराहना की गई.
 सम्मेलन के अंत में सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
 इस अवसर पर श्री राजेश कुमार- सहायक सेनानायक, श्री कैलाश नाथ यादव -शिविपाल समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे.


 

इस खबर को शेयर करें: