वाराणसीः लंका स्थित चौरा माता मंदिर का हुआ वार्षिक श्रृंगार, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौराहा माता मंदिर का अलौकिक सिंगार किया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उपस्थित रहे.
मंदिर की पुजारी मनोज जायसवाल और सुमित महाराज विधि विधान पूर्वक माता रानी का सिंगार ,पूजन डमरु और शंख से माता रानी का भव्य आरती किया गया.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी