
अयोध्या के स्वर्गद्वार स्थित श्री युगल सरकार कुंज में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. श्री युगल किशोर सरकार कुंज प्रजापति मंदिर के महन्त श्रीपाल दास ने बताया कि हमारे यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 125वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. जिसमें सभी श्रद्धालु,भक्तगण व अयोध्या के संत महंत आये.
इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ और सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
कार्यक्रम में रामेश्वर प्रजापति राजस्थान गुरु वचन गंगाराम जगदंबा प्रसाद द्वारिका दास प्रजापति रघुपति रामदेव विश्वनाथ महाराज दीन आदि समानित लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी