![Shaurya News India](backend/newsphotos/1671686930-vlcsnap-2022-12-22-10h59m50s439.png)
भदोहीः गोपीगंज नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान सेंट थामस स्कूल मे बुधवार को वार्षिकोत्सव मे प्रतिभा 022 का आयोजन किया गयाlजिसमे बच्चों ने खान पान खिलौना,पु्स्तक आदि के साथ जहा विभिन्न स्टाल लगाया वही ज्ञान विज्ञान जगत से जुड़े अनेक मॉडल का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दियाl
प्रतिभा 022 का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी गौरांग राठी के साथ पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार व डायरेक्टर केवी अब्राहम ने कियाlछात्र छात्राओं के स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत परिसर मे लगाए गए स्टाल व माडल का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों से उनसे जानकारी लीlबच्चो की प्रतिभा की कायल हुए जनपद के आला अधिकारी विद्यालय के प्रयास की सराहना कीl
उन्होंने कहा कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रबंध समिति का प्रयास सार्थक होगाl कोविड काल के कारण दो वर्ष बाद आयोजित हुए इस कार्यक्रम मे उमड़ी भीड़ को देख बच्चों के अभिभावक और शिक्षकों काफी उत्साह रहाlइसके पूर्व मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि का प्रबंधक सैम अब्राहम व प्रधानाचार्य बृंडा सैम ने स्वागत करते हुए आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त कियाlइस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं अध्यापको के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहेl