Varanasi, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र भरथरा में श्री बावन गांव डीह बाडूबीर बाबा का वार्षिक श्रृंगार व बिरहा का विराट दंगल का बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार व सपा नेता विजय लाल यादव और सुधईराम यादव ने अपनी कला की प्रस्तुति दी. इस मौके पर दल बल के साथ लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय भी मौजूद रहें. वहीं कमेटी की ओर से थाना प्रभारी का अंग वस्त्रमं देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान समेत कई गणमान शामिल हुए. इस बिरहा दंगल में भारी संख्या में क्षेत्र की सम्मानित जनता ने हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष विजय लाल यादव व उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने गायक कलाकारों व मुख्यअतिथियों को अंग वस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं दोनों कलाकारों ने अपनी कला से जनता के मन मोह लिया.