Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मध्यप्रदेशः पीपल्या रसोड़ा,शासकीय स्कुलो में 8,9,10,दिसम्बर तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन संकुल केंद्र पीपल्या रसोड़ा में हुआ वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में 100  मीटर दौड़ बालक बालिका गोला फेक,नीबू रेस,रस्सी कूद खेलो का अयोजन किया गया. जिसमे विजेता बच्चों को मैडल पहना कर शिल्ड एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कारित किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन कर खेल का शुभारंभ किया गया.

 जिसमे खेल कूद का महत्व बताया कि विद्यालय में खेल प्रतियोगिता के सर्वागीण विकास के लिए एक आवश्यक कदम है और छोटे या बडे सभी विद्यालय में खेलकूद करवाना चाहिए तथा बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन करना चाहिए आगे कहा कि बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों या पढाई में अधिक रुचि प्रदशित नहीं करते परंतु विभिन्न खेलों ओर शरीरिक दक्षताओं में इतने तेज तर्रार होते हैं कि किसी प्रतियोगी को अपने सामने टिकने नहीं देते.

 शुभारंभ अवसर पर बोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत,किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह रुहेला, मंडल महामंत्री हरिनारायण रुहेला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यलय मंत्री राधेश्याम रुहेला,संस्क्रती प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष दिनेश रुहेला,सरपंच चंम्पाराम नायक,पटेल विजय सिंह रुहेला, विष्णु प्रसाद पाटीदार,चन्दर सिंह रुहेला,आदि उपस्थित थे.

 इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई खेले भारत खिले भारत जो 5 बजे तक विजेताओं को पुरुस्कार अनिरुद्ध प्रताप सिंह मोटी वर्धन सिंह राणा एवं सभी संकुल केंद्र स्टाफ़ द्वारा बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया और खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा ने किया अंत में कार्यक्रम का आभार संयुक्त रूप से खेल नोडल शिक्षक जे पी छायल और नटवर  भानेरिया एवं रामबाबू भिलाला ने किया.

रिपोर्ट- राजेश पाटीदार

इस खबर को शेयर करें: