![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657520135-WhatsApp Image 2022-07-10 at 11.47.28 AM.jpeg)
वाराणसीः रविवार को सुबह एक भीषड़ ट्रक सड़क हादसा हुआ. जिसमें घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया. मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज हाइवे का है. जिसमें सुबह एक खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से आ रहा पिकअप व बाइक सवार दंपती भी जा भिड़े. स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में भर्ती करवाया. जहां इलाज के लिए उन्हे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
वाराणसी जौनपुर फोरलेन हाइवे पर रामपुर स्थित ओवरब्रिज के समीप पहले से ही खड़े ट्रक में पीछे जौनपुर की तरफ से आम लेकर पहड़िया फल मंडी आ रहे ट्रक चालक ने खड़ी ट्रक में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रक ड्राइवर सोनू 24 वर्ष निवासी मुरई थाना फतेहपुर सहारनपुर घायल हो गया.
घायल पुआरी कला थाना बड़ागांव निवासी नाम अशोक यादव 33 वर्ष व उसकी पत्नी सुनीता यादव 30 वर्ष है. स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा भेजवाया गया. ट्रक ड्राइवर सोनू व दम्पति को प्राथमिक उपचार के बाद सिर व हाथ मे गम्भीर चोट आने के कारण रेफर कर दिया गया.